@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
एक अकेला भंवरी सब पर भारी!! शुद्ध, ताज़ी और बेहतरीन स्वाद वाली मिठाई तक नहीं बना सकते इंदौर के मिठाई वाले?
महू तहसील के भंवरीलाल मिठाई वाले ने इंदौर शहर के सारे मिठाई वाले को शुद्धता, स्वाद और गुणवत्ता में काफी पीछे छोड़ दिया हैं! इससे ज्यादा शर्मनाक बात इंदौर के मिठाई वालों के लिए और क्या हो सकती हैं? क्या शुद्ध और गुणवत्ता युक्त मिठाई बनाना रॉकेट इंजीनियरिंग हैं?
बात तो इस हद तक पहुंच गई है कि भंवरीलाल मिठाई वाले के कचोरी ओर समोसे के स्वाद की बराबरी करने में इंदौर के कचोरी और समोसे बेचने वालों को पसीने आ रहे है!
56 दुकान, सराफा,JMB, मधुरम, अपना, उत्साह, अग्रवाल, मिश्री.…… और सैकड़ों की तादाद में मिठाई बेचने वालों कुछ तो लाज रखो इंदौर की?
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर