@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
पिछले 5 सालों में इंदौर में पैदा हुए नए बिल्डर ग्राहकों और निवेशकों को ठगने और लूटने के लिए!! फैला रहे हैं ब्रांडिंग, मार्केटिंग और विज्ञापनों का मायाजाल!!

ये कौन नए बिल्डर बीते 5 सालों में पैदा हो गए हैं? जो बढ़ा रहे हैं प्लॉट और फ्लैट के रेट?
ऐसा क्या है इनकी टाउनशिप में जो इनके पड़ोस की टाउनशिप में नहीं है?
मात्र 1200 से 1500 स्क्वेयर फीट के प्लॉट 1 करोड़ 20 लाख और 1 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की कीमत में वो भी इंदौर शहरी क्षेत्र की सीमा के किसी भी गांव में फिर चाहे वो पूर्वी क्षेत्र के बायपास से लेकर उज्जैन रोड के गांव हो!या राउ से लेकर महू तक के गांव हो! या इंदौर शहरी क्षेत्र के आउटर की किसी भी दिशा में!
क्या वो प्लॉट ग्राहकों को बता सकते हैं ? कैसे और किस आधार पर उन्होंने प्लॉट की कीमत 10 हजार रुपए स्क्वेयर फीट निर्धारित की है?
क्या कुछ बिल्डर ब्रांडिंग के नाम पर ग्राहकों और निवेशकों को ठग रहे है?
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
