@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
इस धनतेरस और दिवाली पर GST का सच्चा लाभ उठाए हुंडई की विश्वस्तरीय कारों के साथ हर्ष हुंडई पर।
आज ही हर्ष हुंडई कार शोरूम, इंदौर पर विज़िट करे और इस शानदार ऑफर का लाभ उठाएं।
अगर आप भी इस धनतेरस या दिवाली पर अपने सपनों की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, हुंडई (Hyundai) की विश्वस्तरीय और सबसे ज्यादा भरोसेमंद हुंडई की क्रेटा (Creta)! वेन्यू (Venue)! अलकाज़र (Alcazar)! वेरना (Verna,) के अलावा हुंडई ग्रैंड i10 ,हुंडई औरा (Aura) और प्रीमियम हैचबैक i20 आपको इंदौर पलासिया स्थित हर्ष हुंडई (Hyundai) पर कई ऑफर ,डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। फाइनेंस, आर टी ओ (RTO), इन्सुरेन्स से लेकर ऐसेसरीस सब एक ही छत के नीचे हर्ष हुंडई पर उपलब्ध है! और साथ ही आप हुंडई की विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक कार हुंडई KONA भी खरीद सकते है! कोना ईवी भारतीय सड़कों पर सबसे पुराने मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है। यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज देती है।
तो फिर देर किस बात की है आइये इस धनतेरस और दिवाली के मौके पर चलते है “हर्ष हुंडई”
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर