@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त आज भी है, डी पी ज्वेलर्स पर।
हर बजट के लिए स्पेशल दीवाली कलेक्शंस के साथ शोरूम पर विशेष तैयारी।
डी. पी. ज्वेलर्स पर मुहूर्त से जुडी ग्राहकों की भावना का सम्मान करते हुए शोरूम आज भी अपने तय समय से पहले खोला जाएगा। ग्राहक सुबह से देर रात तक खरीदी का लाभ आज ले सकते हैं। यहां आपके लिए शगुन के सोने व चांदी के सिक्के, चांदी के आर्टिकल्स, हॉलमार्क गोल्ड व 100% नेचुरल डायमंड ज्वेलरी का नायाब कलेक्शन उपलब्ध है।
त्यौहारों का मौसम खुशियों और रौनक से भरा होता है और जब बात ज्वेलरी की हो, तो हर घर की चमक और भी बढ़ जाती है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश के विश्वसनीय आभूषण ब्रांड डी पी ज्वेलर्स ने इस साल त्यौहारों के अवसर पर अपना नया स्पेशल फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किया है।
इस कलेक्शन की खासियत यह है कि इसमें गोल्ड, डायमंड और पोल्की ज्वेलरी के अनोखे डिज़ाइन्स शामिल किए गए हैं, जो पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह की पसंद को पूरा करते हैं। चाहे खास अवसर पर भारी पारंपरिक हार-सेट हो या रोज़मर्रा के लिए हल्के वजन की स्टाइलिश ज्वेलरी, डी पी ज्वेलर्स का यह कलेक्शन सभी के लिए आकर्षक विकल्प प्रस्तुत करता है।
कंपनी के श्री संतोष कटारिया ने इस मौके पर कहा : “हमारा उद्देश्य हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ नया और खास अनुभव देना है। इस बार का फेस्टिव कलेक्शन परंपरा की गरिमा और आधुनिक फैशन को एक साथ सामने लाता है। हमें विश्वास है कि हमारे हर डिज़ाइन से ग्राहकों के त्यौहार और भी यादगार बनेंगे।”
श्री अनिल कटारिया ने बताया कि ग्राहकों के लिए यह भी खास अवसर है क्योंकि ग्राहक परिवार सहित वेडिंग और फेस्टिवल ज्वेलरी एक साथ देख सकते है। त्यौहारों के इस मौसम में डी पी ज्वेलर्स का नया कलेक्शन देशभर के डी पी ज्वेलर्स शो-रूम्स पर उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि डी. पी. ज्वेलर्स पर 30 लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास है जिसका मुख्य कारण ग्राहकों को ख़रीदी में मिलने वाली पूर्ण पारदर्शिता है। यहां ज्वेलरी पर शुद्धता का टैग दिया जाता है जो शुद्धता के साथ मेकिंग चार्जेस, ग्रॉस वेट, नेट वेट, कुंदन, मोती आदि का वजन एवं अन्य जानकारी ग्राहकों के साथ पूर्ण पारदर्शिता के उपलब्ध है।
इसके साथ ही, यहां शुद्धता के आधार पर स्टोन्स, मोती, कुंदन का अलग-अलग वजन कर उनकी मार्केट वैल्यू के अनुसार लगने वाली कीमतों के आधार पर ही मूल्य लिया जाता है, सोने के रेट के अनुसार नहीं। ग्राहकों में विश्वसनीय होने का मुख्य कारण है कीमतों में स्पष्टता। ग्राहकों का विश्वास जीत चुके डी. पी. ज्वेलर्स पर आभूषणों में जितना कैरट सोने का उपयोग किया जाता है, उसी के अनुसार दाम ग्राहकों से लिया जाता है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर