‘काले धन के कुबेरÓ धराए
फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग का सहा. गोदाम प्रभारी भी फंसा
लोकायुक्त के छापे में चौरसिया के पास अथाह संपत्तिे होने का खुलासा

dinesh choursiya-1

भोपाल। मध्यप्रदेश में काली कमाई से करोड़पति बनने वालों की सूची लंबी होती जा रही है। इस सूची में अब राजधानी भोपाल में फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग के सहायक गोदाम प्रभारी दिनेश चौरसिया का नाम जुड़ गया है। लोकायुक्त के छापे में चौरसिया के पास 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर सहायक गोदाम प्रभारी चौरसिया के कोलार रोड के सूर्या कॉलोनी स्थित घर पर दबिश दी गई। लोकायुक्त के छापे में चौरसिया के पास से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी मिली है। दिनेश चौरसिया इन दिनों वेयर हाउस कॉर्पोरेशन में डेपुटेशन पर ओबेदुल्लागंज में सहायक गोदाम अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं।
लोकायुक्त पुलिस के एसपी बीरेंद्र सिंह ने बताया चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद कोलार रोड स्थित सूर्या कॉलोनी में उसके निवास पर छापा मारा। छापे में भोपाल में दो मकान, दो पार्टनर के साथ 24 फ्लैट, हुजूर तहसील में 2.5 एकड़ जमीन, ढाई लाख की बीमा पॉलिसी, 10 बैंक खाते, 1.60 लाख रुपए नकद, 7.40 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, दो फोर व्हीलर और दो टू व्हीलर वाहन आदि बरामद हुए हैं। सिंह ने बताया कि चौरसिया ने 1988 में सरकारी नौकरी ज्वाइन की थी और उन्हें अभी तक वेतन-भत्ते मिलाकर 25 लाख रुपए ही मिले होंगे। उन्होंने बताया कि चौरसिया जहां करोड़ों का मालिक निकला, वहीं उनके पिता और भाई भोपाल की एक झुग्गी बस्ती में रहते हैं। लोकायुक्त पुलिस द्वारा चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन में 25 हजार रुपए का वेतन पाने वाला गोदाम प्रभारी दिनेश चौरसिया पांच करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक निकला। लोकायुक्त टीम ने चौरसिया के सी सेक्टर, सर्वधर्म की सूर्या कॉलोनी स्थित मकान पर छापा मारा। छापे में खेती की जमीन, मकानों और कई फ्लैट के कागजात मिले हैं। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति हासिल करने का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *