@री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ .कॉम
इंदौर। क्रेडाई (कंफेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) इंदौर द्वारा 04 अगस्त को शहर में क्रेडाई कॉन्क्लेव एवं क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जायेगा।
कॉन्क्लेव में सम्मिलित होने के लिए अलग अलग शहरों से क्रेडाई मेंबर्स इंदौर पहुँच रहे है। कॉन्क्लेव में विभिन्न सेशन आयोजित किये जायेंगे साथ ही क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड्स भी प्रदान किये जायेंगे.
शाम को क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड सेरेमनी और गाला नाईट के साथ कॉन्क्लेव का समापन होगा।
इंदौर के चेयरमैन श्री गोपाल गोयल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस कॉन्क्लेव का लक्ष्य सभी क्रेडाई
(कंफेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए एक कॉमन
प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है जिसके माध्यम से हम सब एक होकर आगे बढ़ने के बारे में विचार कर सके। क्रेडाई इंदौर
के प्रेसिडेंट श्री निर्मल अग्रवाल ने बताया कि यह कॉन्क्लेव कई मायनों में क्रेडाई इंदौर के लिए एक विशेष आयोजन है।
पहली बार हम इस प्रकार का इवेंट होस्ट कर रहे है जिसमें क्रेडाई इंदौर टीम के वूमन विंग और युथ विंग का भी लॉन्च
किया जायेगा साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल जैसे अन्य शहरों के क्रेडाई चैप्टर्स का भी लॉन्च होगा।
विस्तृत जानकारी देते हुए क्रेडाई इंदौर के सेक्रेटरी श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कॉन्क्लेव के अंतर्गत 4 सेशन
आयोजित किये जायेंगे जिसमें क्रमशः की-नोट स्पीकर्स सेशन के अंतर्गत श्री मनोज गौर(क्रेडाई नेशनल चेयरमैन), श्री
बोमन ईरानी(क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट), श्री शेखर पटेल(क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट), श्री अनुज पूरी(चेयरमैन एनरॉक) एवं
श्री करन सिंह सोढ़ी (हेड अल्टरनेटिव इंडिया, जेएलएल) के सम्भाषण के बाद आइडियाज एक्सचेंज आई टी इंडस्ट्री फोकस
एन्ड कमर्शियल डेवलपमेंट, हाउसिंग एन्ड रेसिडेंशियल डेवलपमेंट एवं आइडियाज एक्सचेंज पालिसी एन्ड इज़ ऑफ़
बिज़नेस फॉर द राइजिंग सिटी के सेशन आयोजित होंगे जिसके बाद देर शाम गोल्डन ब्रिक अवार्ड्स का वितरण किया
जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऐरेन ग्रुप, अपोलो क्रिएशन, बीसीएम ग्रुप, एम. झावेरी ग्रुप, एनआरके, ओमेक्स ग्रुप, ओएस्टर,
साहिल ग्रैंड, सिंगापुर सार्थक ग्रुप, स्काई अर्थ एवं एसएस इंफीनिटस क्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव के आधिकारिक पार्टनर्स है।
हमें आशा है कि सबके सहयोग से यह आयोजन एक मेमोरेबल इवेंट होगा।
उल्लेखनीय है कि इंदौर क्रेडाई रियल इस्टेट डेवलपर्स एवं भवन निर्माताओं के साथ ही ग्राहकों के हित में कार्यरत संस्था
है जो अपनी पारदर्शिता, सही दाम, ग्राहक हितैषी गुणवत्तापूर्ण कार्य, समयनिष्ठा और बेहतर ग्राहक सेवाओं हेतु जानी
जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों और निति निर्धारकों के साथ डेवलपर्स का एक विश्वसनीय संबंध स्थापित करना
है। क्रेडाई इंदौर रियल इस्टेट डेवलपर्स और कस्टमर्स दोनों पक्षों की आवश्यकता और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए
कार्य करती है जिससे डेवेलपर्स की भी मांग पूरी हो और कस्टमर्स भी संतुष्ट रहे। शहरवासियों को उनकी पसंद और
क्षमता के अनुरूप घर, विला, प्लॉट, बंगलो, व कमर्शियल प्रॉपर्टी के कई विकल्प उपलब्ध करवाते हुए इंदौर क्रेडाई ने
शहरवासियों के बीच एक भरोसेमंद संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
क्रेडाई इंदौर के चेयरमैन श्री गोपाल गोयल एवं वाईस प्रेसिडेंट श्री अरुण जैन ने कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कॉन्क्लेव को लेकर पूरा क्रेडाई परिवार काफी उत्साहित और आशान्वित है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष-
- बेस्ट इंटीग्रेटेड टाउनशिप,
- बेस्ट अपकमिंग प्रोजेक्ट्स(रेजिडेंशियल).
- बेस्ट अपकमिंग प्रोजेक्ट्स(कमर्शियल).
- कमर्शियल हाई राइजप्रोजेक्ट (अबोव 30 मीटर),
- कमर्शियल मिड राइज प्रोजेक्ट- (अपटू 30 मीटर),
- इनोवेटिव प्रोजेक्ट कांसेप्ट,
- प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट,
- प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (लक्ज़री),
- रेसिडेंशियल हाई राइज प्रोजेक्ट (अबोव 30 मीटर).
- रेसिडेंशियल हाई राइज प्रोजेक्ट (लक्ज़री) (अबोव 30 मीटर).
- रेसिडेंशियल मिड राइज प्रोजेक्ट (अपटू 30 मीटर).
- रेसिडेंशियल मिडराइज प्रोजेक्ट (लक्ज़री) (अपटू 30 मीटर).
- रौ हाउसिंग प्रोजेक्ट और रौ हाउसिंग प्रोजेक्ट (लक्ज़री)
- जैसी 14 केटेगरी के अंतर्गत 114 नॉमिनेशंस में से इंदौर के 28 (विनर एवं रनर अप) बेस्ट रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
इसके बाद शाम को क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड सेरेमनी और गाला नाईट के साथ कॉन्क्लेव का समापन होगा।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर