@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 
36 लोगों की मौत का मातम पसरा हुआ है! वही इंदौर सराफा मे देश, प्रदेश और शहर के दिग्गज भाजपाई पार्टी करने मे मशगूल!?
अभी 1 हफ्ता भी नहीं बीता 36 लोगों की इंदौर में मृत्यु हुए! परिजनों के आसू भी नहीं सूखे ! चिताओं की राख भी ठंडी नहीं हुई ! और जवाबदार लुत्फ़ उठा रहे दही बड़े और आइसक्रीम की पार्टी का !!
वही दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर भाजपा अध्यक्ष रणदीवे पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ के साथ सांसद शंकर लालवानी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री माननीय श्री शिव प्रकाश जी,भारतीय जनता पार्टी,मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री माननीय श्री अजय जामवाल जी,,भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय श्री हितानन्द शर्मा जी,भाजपा प्रदेश महामंत्री व भाजपा इंदौर संभाग के प्रभारी माननीय श्री भगवान दास सब नानी जी,इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह जी,राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर जी, के साथ इंदौर के विश्व प्रसिद्ध सराफा बाजार पहुँचकर विभिन्न व्यंजनों का लुफ़्त उठाया।और अन्य भाजपा नेता सराफा मे दही बड़े और आइस क्रीम का लुत्फ लेने मे मशगूल! और तो और सोशल मीडिया मे फोटो भी शेयर कर रहे हैं!?
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News