@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर
कहां है सीबीआई और ईडी? इन्दौर अरविंदो मेडिकल कॉलेज की सोसाइटी घाटे में चलती रही है!! और फाउन्डर सदस्य तकरीबन 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं!
डॉ. विनोद भंडारी और डॉ. मंजुश्री भंडारी तो डॉक्टर थे, लेकिन अभय पोखरना, अनिल पोखरना, पत्रकार उमेश त्रिवेदी और उनकी धर्मपत्नी के कोई दूसरे काम धंधे नहीं थे और ये फाउंडर मेंबर थे।
मात्र 11 एकड़ जमीन किराए पर लेकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल डाला था। आज फाउंडर मेंबर और उनके परिजन करोड़ों अरबों रुपए की जमीन और संपत्ति के मालिक है!
सन 2003 मे बनी श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस समिति (SAIMS) घाटे में! 30 जनवरी 2014 मे डॉ विनोद भंडारी को मेडिकल प्रवेश परीक्षा मे अयोग्य छात्रों से लाखों रुपये लेकर एडमिशन देने के मामले में गिरफ्तार किया गया 20 महीने जेल में रहे! अक्टूबर 2015 मे जमानत मिली! 2025 तक मुकदमे झेलते रहे।
सन 2020 मे समिति के डॉ. विनोद भंडारी और डॉ. मंजुश्री भंडारी को छोड़कर अभय पोखरना, अनिल पोखरना, पत्रकार उमेश त्रिवेदी, रश्मि पति उमेश त्रिवेदी सभी फाउन्डर सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया!
सन 2021 मे एक फाउन्डर मेम्बर ने पत्रकार उमेश त्रिवेदी को अरविंदो सोसाइटी की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति खसरा नंबर 26/2 रकबा 1.186 हेक्टेयर और खसरा नंबर 25/3 रकबा 0.065 हेक्टेयर को रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी से समिति के फायदे के लिए विक्रय करने की अनुमति प्राप्त कर छल एवं कूट रचित दानपत्र के माध्यम से देकर त्यागपत्र लेने का गंभीर आरोप लगाया! और रजिस्ट्रार फर्म एंड संस्थाएं भोपाल को जांच करने के लिए लिखित शिकायत की!
और यह सीबीआई और ईडी के लिए जांच का विषय है कि कैसे मात्र कुछ सालो में मिस्टर और मिसेस डॉ. भंडारी , पोखरना बंधु और पत्रकार उमेश त्रिवेदी ने मिलकर अरविंदो हॉस्पिटल, अरविंदो मेडिकल कॉलेज और अरविंदो ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन से अकूत दौलत कमाई!
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर न्यूज इंदौर