@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स पर बाज़ार का अटूट विश्वास।
500 करोड़ का प्रोजेक्ट लॉन्च करते ही ओमेक्स के शेयरों में तूफानी तेजी!!

भारत की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड ने मंगलवार को बाजार में हलचल मचा दी। कंपनी ने लुधियाना के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र घुमार मंडी में एक भव्य ‘मिक्स्ड-यूज़ हाई-स्ट्रीट डेस्टिनेशन’ प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है। इस खबर के आते ही शेयर बाजार में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे कंपनी का शेयरों में 20 फ़ीसदी की बढ़त एक ही दिन में दर्ज की गई।
मंगलवार को बाजार खुलते समय ओमेक्स लिमिटेड का शेयर 73.01 रुपए के स्तर पर था। दोपहर तक प्रोजेक्ट की खबर फैलते ही शेयरों में भारी लिवाली देखी गई और स्टॉक 20 फ़ीसदी की तेजी के साथ अपने इंट्राडे हाई 87 रुपए पर पहुंच गया।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर
