@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर 
बिल्डर और रियल एस्टेट व्यवसायी श्याम ठाकुर का जीवन एक प्रेरणा है उन युवाओं लिए, जो संघर्ष, मेहनत और ईमानदारी से जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं।
समय कभी एक जैसा नहीं रहता है। बस खुद पर भरोसा रखना जरूरी है। ईश्वर की भक्ति, बड़ों का आशीर्वाद, सही मार्ग पर चलना और ईमानदारी से, कैसे इंदौर जिले के एक गांव भौरासला के एक साधारण किसान के यहां जन्मे एक किसान पुत्र ने बचपन में अपने पिता के साथ खेतों में किसानी का काम करने से लेकर साइकिल से सब्जी मंडी जाकर सब्जियां बेचने से जीवन के संघर्ष की शुरूआत कर आज इंदौर के रियल एस्टेट व्यवसाय में एक बड़े बिल्डर के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका हैं।
संघर्ष, कड़ी मेहनत , ईमानदारी, बड़ों का आशीर्वाद और भगवान् शिव की असीम कृपा से एक साधारण किसान पुत्र ने रियल एस्टेट की दुनिया में एक ऐसे मुकाम को हासिल किया है, जो आज के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।
इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल के पास, ग्राम भौंरसला में जन्मे श्याम ठाकुर का जीवन एक साधारण परिवार मे, गांव से शुरू हुआ। उनका बचपन एक छोटे से गांव में बीता। उनके दादा और पिता जी किसान थे। गांव में चार कमरे का चद्दर से बना हुआ एक साधारण घर था। श्याम जी ने अपनी शिक्षा भौंरासला के एक छोटे से स्कूल में की थी और इसके बाद फिर आगे की पढ़ाई उन्होंने महाराजा शिवाजीराव स्कूल से की। बचपन में ही वे खेती-बाड़ी में अपने पिता का हाथ बंटाते थे और स्कूल भी जाते थे। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे रियल एस्टेट की दुनिया में कदम रखेंगे, लेकिन उनकी मेहनत और ईमानदारी ने उनका मार्ग बदल दिया और आज पूरे शहर में श्याम ठाकुर का नाम रियल एस्टेट की दुनिया में अलग ही पहचान बना रहा है।
श्याम जी के चार भाई है और चारों ही हमेशा से मेहनती रहे हैं और एक-दूसरे के साथ हर कदम पर साथ में रहे हैं। दादाजी और पिताजी ने हमेशा हमें जमीन से जुड़े रहकर काम करने के साथ धर्म और समाज से जुड़े रहने की सीख दी।
श्याम ठाकुर बताते हैं कि उन्हें एक दिन उनके मन में यह ख्याल आया। उन्होंने बताया कि एक प्लॉट किसी के जरिए सामने आया तो हम सभी भाइयों ने मिलकर प्लॉट की ब्रोकरेज का काम किया तो काफी अच्छे रुपए कमाए और उसी दिन हमने रियल एस्टेट की दुनिया में कदम रखने की ठानी और साल 2007-08 में इंदौर-उज्जैन रोड पर स्थित लोटस पार्क कॉलोनी से शुरुआत की। उस समय कॉलोनी के भाव सिर्फ 600 रुपए थे, लेकिन आज वही कॉलोनी 15,000 रुपए प्रति वर्गफीट के भाव से बिक रही है।
लोटस पार्क कॉलोनी से मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, उसके बाद उन्होंने कई और कॉलोनियां बनाई, जिनमें श्री विद्या विहार, स्वास्तिक और फार्च्यून जैसी कॉलोनियां शामिल हैं। 
श्याम ठाकुर ने बताया अरबिंदो हॉस्पिटल के ठीक सामने एक लक्जरी मल्टी प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा हमारा भविष्य के लिए भी बहुत बड़ा प्लान है, जिसमें हम जल्द ही एक फोर स्टार होटल और रिसोर्ट बनाने की योजना बना रहे हैं। यह होटल इंदौर उज्जैन रोड पर स्थित होगा, जिसमें लगभग 150 कमरे होंगे। इसके अलावा वे दो तीन मल्टियों की भी योजना बना रहे हैं। 
उनकी सफलता का श्रेय वे हमेशा भगवान भोलेनाथ को देते हैं। भोलेनाथ के वे इतने बड़े भक्त है कि घर को ही मंदिर बना रखा है। उनका घर लोटस पार्क में है और रोजाना सुबह 5 बजे उठ जाते हैं। अपने घर में स्थित मंदिर में वे रोजाना तीन घंटे पूजा करते हैं। यह पूजा उनका रूटीन है, जो उन्हें मानसिक शांति और संतुलन प्रदान करती है। वे कहते हैं, भोले बाबा की पूजा के बिना मैं घर से नहीं निकलता हूं।
जमीनी स्तर से जुड़कर काम करना, लोगों के भरोसे को बनाए रखना और भोले भाबा की भक्ति में डूबे रहना इनकी जिंदगी का पहला सिद्धांत है। 
श्याम ठाकुर का कहना है कि ईश्वर की पूजा और योगा दोनों ही जीवन में सफलता पाने के लिए आवश्यक हैं। वे युवाओं से हमेशा कहते हैं कि यदि वे ईमानदारी से मेहनत करें और नाइट कल्चर से दूर रहें, समय पर घर आएं और बड़ों का सम्मान करें तो सफलता की मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
बिल्डर और रियल एस्टेट व्यवसायी श्याम ठाकुर का जीवन एक प्रेरणा है उन सभी लोगों के लिए, जो संघर्ष और मेहनत से जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं। उनका जीवन सिद्ध करता है कि यदि व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है तो सफलता उसके कदम चूमती है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *