@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर

इंदौर के सयाजी होटल, रेडिसन ब्लू होटल व अन्य लग्जरी फाइव स्टार होटल में होने वाले दुबई प्रॉपर्टी एक्सपो ईडी की रडार पर!!

  • अवैध तरीके, काला धन, टैक्स चोरी और बैंक लोन फ्राड से कमाए करोड़ों रुपए दुबई में प्रॉपर्टी खरीद कर की जा रही है मनी लांड्रिंग!
  • देश से कमाए काले धन को दुबई प्रॉपर्टी एक्सपो के जरिए मुस्लिम देशों को भेजा जा रहा है..?
  • दुबई प्रॉपर्टी एक्सपो में प्रॉपर्टी खरीदने वालो पर जांच एजेंसियों की पैनी नजर…

The Goat Real Estate LLC

तारीख 24 और 25 जनवरी 2026 को सयाजी होटल में दुबई स्थित एआरके विजन इंटरनेशनल रियल स्टेट दुबई में 2 करोड़ रुपए से ऊपर की कीमत की प्रॉपर्टी इंदौर शहर के धनाढ्य लोगों को खरीदने के लिए दुबई प्रॉपर्टी एक्सपो लगाने जा रही है। डिजीटल मीडिया में किए जा रहे विज्ञापन में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान ब्रॉड एम्बेसेडर है। इसी 24-25 जनवरी को दुबई की एक अन्य कंपनी द गोट रियल स्टेट एलएलसी इंदौर के रेडिसन ब्ल्यू होटल में दुबई में पांच करोड़ रुपए तक की लक्जरी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दुबई प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन कर रही है। इसके पहले दुबई की ही एक अन्य कंपनी होम4 लाइफ रियल स्टेट कंपनी ने 2025 के 6 और 7 दिसम्बर को इंदौर की एक फाइव स्टार होटल में दुबई प्रॉपर्टी एक्सपो के नाम पर दुबई में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने का आयोजन किया था।
आखिर इंदौर में ये कौन धन्नासेठ हैं जो करोड़ों रुपए का निवेश मुस्लिम देश दुबई में कर रहे हैं? कैसे पैसा कमाते हैं ये लोग…? क्यों देश से पैसा कमाकर दुबई में करोड़ों रुपए प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं…? क्यों देश का पैसा बाहर ले जा रहे हैं…? कहीं देश से कमाया हुआ काला धन मनी लांड्रिंग के तहत दुबई में प्रॉपर्टी निवेश के नाम पर देश से बाहर तो नहीं ले जाया जा रहा है…? दुबई में करोड़ों रुपए निवेश, क्या देश के साथ आर्थिक गद्दारी नहीं है…?
चूंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने वर्ष 2025 और 2026 की शुरुआत में कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया है… जिन्होंने दुबई me नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से कमाए करोड़ों रुपए को निवेश किया था… जांच में सामने आया है कि कई भारतीय उच्च-नेटवर्थ वाले व्यक्तियों ने हवाला चैनल, क्रिप्टो करेंसी और आरबीआई की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) की सीमाओं का उल्लंघन कर दुबई में विला और अपार्टमेंट खरीदे हैं।
1,266 करोड़ के बैंक लोन धोखाधड़ी मामला में नवंबर 2025 में ईडी ने एडवान्टेज ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड (एओपीएल) से जुड़े मामले में दुबई की 51.70 करोड़ मूल्य की नौ लग्जरी संपत्तियों को कुर्क किया। यह बैंक लोन धोखाधड़ी भोपाल की एसबीआई शाखा से जुड़ी थी, जिसका पैसा अवैध रूप से दुबई की रियल स्टेट संपत्तियों में लगाया गया था।
सिर्फ बैंक धोखाधड़ी ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन सट्टेबाजी (बैटिंग) से कमाया गया काला धन भी दुबई के रियल एस्टेट में खपाया जा रहा है। फेयरप्ले सट्टेबाजी मामले में 2025 में ईडी ने इस घोटाले से जुड़ी 307 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में जांच के दौरान रवि उप्पल और अन्य आरोपियों की करोड़ों की संपत्तियां कुर्क की गईं, जो दुबई में स्थित थीं।
दुबई के प्रॉपर्टी बाज़ार में भारतीय निवेशकों की मौजूदगी पिछले कुछ वर्षों में लगातार मजबूत हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में दुबई के कुल प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन में भारतीयों की हिस्सेदारी लगभग 22 प्रतिशत रही थी और उन्होंने करीब 35 बिलियन दिरहम, यानी लगभग 84,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
भारत में दुबई प्रॉपर्टी एक्सपो के नाम पर हवाला का सहारा लेकर बड़े पैमाने पर नकदी को हवाला ऑपरेटरों के जरिए दुबई पहुंचाया जाता है। क्रिप्टो डिजिटल करेंसी के जरिए फंड ट्रांसफर कर पहचान छिपाने की कोशिश की जाती है। बैंक लोन धोखाधड़ी कर भारत के बैंकों से लोन लेकर उस पैसे को विदेशी संपत्तियों में डायवर्ट किया जाता है।
दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने वाले दिल्ली और मुंबई के कई प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों को उनकी अघोषित विदेशी संपत्तियों के स्पष्टीकरण के लिए समन जारी किए गए हैं।
कानून के मुताबिक एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 2.10 करोड़ ही वैध रूप से विदेश भेजे जा सकते हैं। प्रीवेन्सन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के अनुसार यदि संपत्ति अपराध की कमाई से खरीदी गई है, तो ईडी उसे भारत या विदेश में कहीं भी कुर्क कर सकता है। दुबई के साथ डेटा शेयरिंग के तहत अब भारत-यूएई के बीच वित्तीय जानकारी का स्वत: आदान-प्रदान होता है।
आजकल भारत के महानगरों—मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के अलावा इंदौर, कानपुर, नागपुर, सूरत, अहमदाबाद जैसे महानगरों में इन दिनों दुबई प्रॉपर्टी एक्सपो की धूम है, क्योंकि यहां पर अवैध तरीके और काले धन से बने करोड़पतियों की भरमार है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News