@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
पंजाबी सराफ पर हो रही शुभ – लाभ की बरसात, पुष्य नक्षत्र पर कहीं पीछे न रह जाएं आप!

शहर के ख्यात ज्वेलर्स पंजाबी सराफ, त्योहारों पर दे रहे हैं सबसे खास फायदा।*
पूरे भारत में पहली बार हीरे और पोल्की की ज्वेलरी पर 100 प्रतिशत वापसी का ऑफर। इस ऑफर को लेकर लोगों की खुशी का अंदाजा ज्वेलर्स के शोरूम पर आने वाली भीड़ से लगाया जा सकता है। न केवल त्यौहार बल्कि शादियों के हिसाब से भी लोग जमकर खरीदी कर रहे हैं और डिजाइनों की तारीफ करते नहीं थक रहे।
यह ऑफर केवल 20 अक्टूबर तक ही जारी रहेगा। इसलिए पुष्य नक्षत्र की खरीदी और भी इंपोर्टेंट हो जाती है, क्योंकि न ऐसे अवसर बार बार आते हैं और न ऐसा फायदा बार बार मिलता है। बस आज ही आइए और मनपसंद ज्वेलरी के साथ फायदे का बोनस साथ ले जाइए। यह एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ऑफर है और इसलिए इससे जुड़ी खुशियां भी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी हैं।
पंजाबी सराफ के अजय और सुमित आनंद कहते हैं, हमने 1947 से शुद्धता, खूबसूरत कारीगरी, सर्वोत्तम सेवाओं की विरासत को सहेजा है। साथ ही समय के साथ चलते हुए ज्वेलरी ट्रेंड और नई पीढ़ी की पसंद के हिसाब से भी लगातार खुद को अपडेट किया है। इसलिए हमारा ऑफर भी सिर्फ ग्राहकों को लाभ देने के लिए है।
इसके पीछे न किसी घाटे का एक्सक्यूज है न ही कोई और छुपा हुआ बहाना। हमारे आभूषण कई नेशनल व इंटरनेशनल पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं और पहली बार में ही लोगों के मन में बस जाते हैं। जब लोग हमारे पास आकर तारीफ करते हैं तो मन केवल प्रसन्न ही नहीं होता, बल्कि लगातार बेस्ट देने को प्रेरित भी होता है।
हमें उम्मीद है कि लोगों का उत्साह निरंतर जारी रहेगा। हमारे दोनों ही स्टोर्स हफ्ते के हर दिन उनकी सेवा के लिए खुले रहेंगे।
इस ऑफर के साथ ही हमारे यहां 100 प्रतिशत बीआईएस हॉलमार्क ज्वेलरी तथा इंटरनेशनली सर्टिफाइड डायमंड उपलब्ध हैं और 100 प्रतिशत बायबैक की गारंटी भी है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर