@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
बिचौली हप्सी इंदौर स्थित 700 करोड़ रुपए के हाईराइज बिल्डिंग प्रोजेक्ट MPM THE FIRST ने वापस लिया रेरा रजिस्ट्रेशन का आवेदन!!
बिना राज्य सरकार से पर्यावरण मंजूरी लिए कर रहे थे निर्माण!
राज्य पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण SEIAA ने कलेक्टर इंदौर को दिए जांच के आदेश!!

हैदराबाद की कंपनी एम पी एम होम्स डेवलपर्स जिसके मालिक गिरीश मालपानी ने इंदौर मे बैग्स कारोबारी अपने साले प्रतीक महेश्वरी के साथ मिलकर इंदौर के बिचौली हप्सी पटवारी हल्का नंबर 53 के सर्वे नंबर 447/2, 448/1/1/2, 448/1/2, 448/2/1/2, 453/1/1/3, 453/1/1/2 की 2.409 हेक्टेयर जमीन पर 7 टॉवर की हाईराइज बिल्डिंग जिसमे कुल 216 फ्लैट बनाने के प्रोजेक्ट को राज्य सरकार के भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) भोपाल को रजिस्ट्रेशन, निर्माण और बेचने के लिए दिए गए आवेदन को वापस ले लिया है।
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को रेरा प्राधिकरण भोपाल ने एम पी एम होम्स डेवलपर्स के द्वारा आवेदन वापस लेने की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए रेरा रजिस्ट्रेशन की कारवाई पर रोक लगा दी है।
इसके पूर्व राज्य पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण SEIAA ने दिनांक 18 सितम्बर 2025 को कलेक्टर इंदौर को बिना पर्यावरण प्राधिकरण से मंजूरी लिए गैर कानूनी तरीके से निर्माण कार्य करने बाबद जांच कर और तत्काल रिपोर्ट SEIAA प्राधिकरण भोपाल भेजने का आदेश पत्र पारित किया था।
एम पी एम होम्स डेवलपर्स के मालिक गिरीश मालपानी पर बिचौली हप्सी की उपरोक्त जमीन पर जमीन मालिक को पूरा पैसा न देने, और रजिस्ट्री को शून्य करने का मुकदमा जिला न्यायालय इंदौर में लंबित हैं।
इसके अलावा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और इंदौर नगर निगम में झूठे शपथ पत्र के आधार पर विकास अनुमति प्राप्त करने के शिकायती आवेदनों पर जांच भी लंबित है।
उपरोक्त सभी विसंगतियों, विवादों और न्यायालयीन प्रकरणों के बावजूद आरोपी कंपनी एमपीएम होम्स ने ब्रोशर छपवा लिए और प्रोजेक्ट की बुकिंग भी शुरु कर दी है।
बिचौली हॉप्सी, बायपास मेन रोड पर स्थित उपरोक्त जमीन पर 700 करोड़ रुपए के ग्रुप ऑफ हाईराइज बिल्डिंग प्रोजेक्ट को एम पी एम होम्स हैदराबाद के गिरीश मालपानी अपने साले प्रतीक महेश्वरी, सास अन्नपूर्णा माहेश्वरी और पत्नी श्रुति महेश्वरी मालपानी के साथ साथ एम पी एम होम्स डेवलपर्स नाम की कम्पनी मुसाखेड़ी स्थित मयूर नगर के पते पर रजिस्टर्ड कराकर कर रहे हैं।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
