
नायाब हीरे की चमक और राजसी वैभव से जड़ी पोल्की की अप्रतिम छटा, जो पहने वह लगे सबसे जुदा। भारत में पहली बार मिल रहा है हीरे और पोल्की ज्वेलरी पर 100 प्रतिशत वापसी का मौका, वह भी बिना किसी कटौती के। यह मौका दे रहे हैं 1947 से शहर के भरोसेमंद ज्वेलर्स पंजाबी सराफ।
चाहे हो खास त्योहार, देना हो उपहार, पूरा करना हो दुल्हन का श्रृंगार या हो निवेश का विचार, हर अवसर के लिए आभूषण खरीदने के सबसे कीमती 16 दिनों की सौगात आपको यहां मिलेगी। यही कारण है कि 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जारी रहने वाले इस ऑफर के पहले ही दिन लोगों की भीड़ पंजाबी सराफ के शोरूम पर उमड़ पड़ी। लोग यहां उपलब्ध मनमोहक, ट्रेंडी और इंटरनेशनल लेवल पर पुरस्कृत आभूषणों की प्रशंसा तो कर ही रहे हैं, इस ऑफर के साथ दुगुनी खुशियां और समृद्धि भी घर ले जा रहे हैं। अगर आप ज्वेलरी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह मौका हाथ से बिल्कुल न जाने दीजिए। क्योंकि यह ऑफर है एकदम खरा और फायदेमंद।
पंजाबी सराफ के अजय व सुमित आनंद बताते हैं – त्योहारों के मद्देनजर हम यह स्पेशल ऑफर लेकर आए हैं। इसके पीछे न किसी घाटे का एक्सक्यूज है न ही कोई और छुपा हुआ बहाना। जो है वह हमारे ग्राहकों के फायदे के लिए उपलब्ध है, उनके सामने है। हमारे आभूषणों की डिजाइन से लेकर मेकिंग तक हर एक प्रक्रिया में ग्राहकों का हित सबसे पहले रखा जाता है। किस उम्र के लिए, किस अवसर के लिए और किस फैशन ट्रेंड के लिहाज से कौन सी डिजाइन ज्यादा अच्छी रहेगी यह बात हम ध्यान रखते हैं। इसलिए जब इस ऑफर का विचार मन में आया तो हमने इसे भी अपने ग्राहक परिवार को ही ध्यान में रखकर लागू किया।
इस ऑफर में न कोई हिडन चार्ज है, न ही कोई अन्य शर्त। सिर्फ और सिर्फ लाभ है। 16 दिनों का यह ऑफर आपके त्यौहार को और खुशियां तथा समृद्धि देगा ऐसा हमारा विश्वास है। पहले ही दिन जिस तरह इस ऑफर को लेकर लोगों ने उत्साह दिखाया है उसने हमारे विश्वास को और बढ़ा दिया है। कई नेशनल व इंटरनेशनल पुरस्कारों से सम्मानित इन डिजाइनों के लिए लोग खासतौर पर हमारे पास आकर तारीफ कर रहे हैं। हमारे दोनों ही स्टोर्स हफ्ते के हर दिन उनकी सेवा के लिए खुले रहेंगे। इस ऑफर के साथ ही हमारे यहां 100 प्रतिशत बीआईएस हॉलमार्क ज्वेलरी तथा इंटरनेशनली सर्टिफाइड डायमंड उपलब्ध हैं और 100 प्रतिशत बायबैक की गारंटी भी है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर