@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

किसके राजनैतिक फायदे के लिए? और किसके कहने पर इंदौर विधानसभा 3 के विधायक गोलू शुक्ला को पुत्र की आड़ में बदनाम करने की साजिश रची जा रही है?

क्या इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला को प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल बुलाकर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मीडिया के सामने, कैमरे पर फटकारा? बेटे पर नकेल कसने की नसीहत दी? दोबारा ऐसी घटना हुई तो पार्टी सख्त एक्शन लेगी? दोबारा बेटे ने गलती की तो जिम्मेदारी आपकी होगी?

या फिर बंद कमरे में फटकार कर मीडिया को कैमरे के साथ बुलाकर बताया कि हमने विधायक को इस तरह की हिदायत फटकार लगाते हुई दी?

उपरोक्त घटनाक्रम को सनसनी खेज खबर बनाकर प्रमुखता से फ्रंट पेज पर प्रकाशित करने वाले तथाकथित व्‍यवसायिक और किसी खास का एजेंडा चलाने वाला मीडिया ही बता सकता है? उपरोक्त खबर का सोर्स क्या है या ख़बरी कौन है? यह तो केवल खबर छापने वाले ही बता सकते है। 

बात सिर्फ इतनी है कि सनातनी विधायक और परम शिवभक्त गोलू शुक्ला और उनके पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला को भगवान भोलेनाथ की भक्ति के पवित्र सावन के महीने में! पिछले 22 सालो से महेश्वर से महाकाल तक भव्य, दिव्य और महादेव की भक्ति से सरोबार अनगिनत भक्तों के साथ पैदल कांवण यात्रा कर मात्र 1 मिनिट में भगवान महाकाल का पवित्र नर्मदा जल से अभिषेक! करने के मामले को तथाकथित व्‍यवसायिक अखबार द्वारा इंदौर के फ्रंट पेज पर संगठन द्वारा दी गई समझाइश को “फटकार” बताकर उज्जैन, खण्डवा और भोपाल के संस्करणों मे प्रमुखता से प्रकाशित करना! या करवाने? के पीछे या तो किसी और को राजनैतिक फायदा पहुंचाने के लिए, पुत्र की आड़ में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से विधायक गोलू शुक्ला की छवि खराब करने का कुत्सित राजनैतिक प्रयास के अभियान का हिस्सा तो नही है?

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News