@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
ड्रीम अनमोल रेसीडेंसी टाउनशिप: इंदौर उज्जैन रोड की सबसे बेहतर, विश्वसनीय और आपके बजट की टाउनशिप।

अपने सपनों के आशियाने को हकीक़त में बदलने के सुनहरे अवसर को इस फेस्टिवल सीज़न साकार करे, 20 सालों से रीयल एस्टेट व्यवसाय के सबसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय गोयल और सिंघल के ड्रीम ग्रुप के साथ।
किसी भी टाउनशिप में कोई प्लॉट या मकान लेने से पहले ग्राहक को इस बात की जानकारी होना सबसे ज्यादा आवश्यक हैं कि उस टाउनशिप के बिल्डर की बाजार में क्या साख है? कितने साल का अनुभव है, और पूर्व में कितने प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक निर्मित किए हैं? प्रोजेक्ट की गुणवत्ता और किए गए वादों के सात समय पर डिलीवरी बिल्डर की साख और विश्वसनीयता को निर्धारित करती है। पिछले 20 सालों में गोयल और सिंघल के ड्रीम ग्रुप ने 20 से ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक अंजाम देकर अपने सैकड़ों ग्राहकों और परिवारों के बीच भरोसे और विश्वास का मजबूत गठबन्धन का निर्माण किया है l
इस फेस्टिवल सीज़न में ड्रीम ग्रुप द्वारा,इंदौर उज्जैन 6 लेन हाईवे पर सभी आधुनिक लाइफस्टाइल और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अपनी ड्रीम अनमोल टाउनशिप में प्लॉट बुकिंग पर ग्राहकों को 300 रुपए स्क्वेयर फीट तक की छूट विशेष उपहार के तौर पर दे रहा है। इसके अलावा 2 अक्टूबर तक बुकिंग करने पर पाए कई अन्य विशेष छूट।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर