@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
क्या आप जानते हैं!! इंदौर में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की व्यावसायिक शुद्धता का “हॉलमार्क ज्वेलरी शोरूम” है!!
ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल JMC!!
सोने की शुद्धता की कसौटी “हॉलमार्क” है। और ज्वेलरी शोरूम की ईमानदारी और पारदर्शिता की व्यावसायिक कसौटी का “हॉलमार्क” है लाखों ग्राहकों का पीढ़ियों से चला आ रहा अटूट विश्वास।
इंदौर के ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल JMC पर 76 सालों से अनवरत और अक्षुण्ण, ईमानदारी, पारदर्शिता और शुद्धता पर लाखों ग्राहकों के पीढ़ियों से चले आ रहे अटूट विश्वास ने लगाई व्यवसायिक ईमानदारी, पारदर्शिता और शुद्धता की कसौटी “हॉलमार्क ज्वेलरी शोरूम” की सील।
जहां एक तरफ सोने की शुद्धता ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कसौटी हैं। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त “हॉलमार्क” की सील यह सुनिश्चित करती है कि जो ज्वेलरी आपने खरीदी हैं, उसमें शुद्ध सोना कितना है। आजकल प्रत्येक ज्वेलर्स को शोरूम या दुकान पर रखी हर ज्वेलरी पर हॉलमार्क की सील लगाना अनिवार्य है। ये तो रही ज्वेलरी में सोने की शुद्धता की सरकारी और कानूनी कसौटी।
वहीं दूसरी तरफ़ सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि आज किसी भी शहर और कस्बे में गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी, और आभूषण बेचने वाले भव्य और बड़े शोरूम्स और सराफा दुकानों की ईमानदारी, पारदर्शिता और विश्वास की कसौटी क्या है?
आज गोल्ड ज्वेलरी और आभूषण में डिज़ाइन, मेकिंग चार्जेस, लगने वाले कीमती स्टोन, और अन्य बहुमूल्य धातुओं की कीमतों को उनकी शुद्धता और पारदर्शिता के साथ पूरी ईमानदारी के साथ विक्रय करना। बाय बेक पॉलिसी और अन्य व्यवसायिक पॉलिसी पर लंबे समय के बाद तक खरा उतरना किसी भी ज्वेलरी शोरूम, कॉर्पोरेट ज्वेलर्स या सराफा दुकान की ईमानदारी और पारदर्शिता की कसौटी होती हैं। और इस कसौटी को “हॉलमार्क” लगाता है ग्राहकों का अटूट विश्वास।
पिछले 76 सालों से इंदौर के बड़ा सराफा से लेकर एम.जी रोड के भव्य शोरूम तक ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल JMC को अनवरत गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी और आभूषण को पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शिता और शुद्धता के लिए पीढ़ियों से लेकर आज तक ग्राहकों ने “हॉलमार्क शोरूम” साबित कर दिया है।
इंदौर का यह प्रतिष्ठित और हॉलमार्क ज्वेलरी शोरूम अपने शानदार 76 सालों के सुनहरे सफर की वर्षगांठ पर अपने सभी ग्राहकों को आने वाले त्योहारों के सबसे बड़े सीजन में –
22 सितंबर से 1 नवंबर तक ज्वेलरी और आभूषण के मेकिंग चार्जेस पर 76 फीसदी तक की छुट, उपहार के तौर पर दे रहा है।
आज ही मात्र 20 फीसदी अग्रिम भुगतान के साथ ज्वेलरी बुक करे और बुक की गई दर पर या मौजूदा दर जो भी कम हो उस पर अपनी निर्धारित तिथि को आभूषण प्राप्त करे।
आइए आपका स्वागत हैं हॉलमार्क शोरूम ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल JMC के शुभ लाभ महोत्सव में।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर