@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
सावधान रहें ऐसे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से!! जो AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की रील में अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट साईट के कृत्रिम और बनावटी वीडियो दिखाकर कर रहे हैं सोशल मीडिया में विज्ञापन।
भूलकर भी बिना वास्तविकता को जाने न करे बुकिंग।

AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) तकनीक की सहायता से इंदौर के कुछ बड़े रियल एस्टेट व्यवसायी जो पिछले 5 सालों में पैदा हुए हैं। वे ग्राहकों को अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की कृत्रिम, बनावटी, फर्जी, वास्तविकता से कोसों दूर, पूरी तरह से सपनो की दुनियां के काल्पनिक विज्ञापन वीडियो को सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टा, रील) आदि के माध्यम से दिखाकर महंगे दामों में प्लॉट और फ्लैट बेचने का जाल फेक रहे हैं!!
पूरी दुनिया में विवादास्पद AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कई धोखेबाज रियल एस्टेट व्यवसायी, और बड़े बिल्डर मायाजाल दिखाकर अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट साईट की वास्तविकता, उसकी लोकेशन और वहां की सुविधाओं को हकीक़त में न बताकर ! ग्राहकों और निवेशकों को सपनो की एक ऐसी दुनियां का सपना जिसका हकीक़त और वास्तविकता का दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है! को डिजिटल माध्यम में दिखाकर भ्रमित कर ठगने का काम कर रहे है।
रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के विज्ञापनों में AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का इस्तेमाल धोखे देने का सबसे बड़ा मायावी जाल है। ऐसे धोखाधड़ी के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से सावधान रहे।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
