@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल कॉलेज हड़पने की नाकाम साजिश को अंजाम देने वाले इंदौर के अनिल संघवी को न्यायालय ने फरार घोषित कर स्थाई गिरफ्तारी वारंट निकाला!

फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी में माहिर अनिल पिता शांतिलाल संघवी निवासी 401/एडी 74 C विजय नगर इंदौर ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इंदौर स्थित LNCT ग्रुप के मेडिकल कॉलेज को हड़पने के लिए कई संभ्रांत परिवारों से आर्थिक मदद के नाम पर उन बैंको के खाते के जिन खातों में पर्याप्त बैलेंस नहीं है के चेक देकर लाखों रुपए धोखाधड़ी कर प्राप्त किए हैं! उन सभी पीड़ितों ने इंदौर न्यायालय में कई चेक बाउंस के मुकदमे दायर कर रखे हैं। लेकिन यह शातिर ठग न्यायालय में कई सालों से उपस्थित नहीं हो रहा है?
इसकी इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ इंदौर निवासी रमेश डुंगरवाल ने सन् 2019 में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर न्यायालय में चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन पिछले 6 साल से न्यायालय द्वारा कई जमानती और गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बावजूद शातिर अनील संघवी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा है और न हीं पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रही हैं?
पिछले हफ्ते दिनांक 6 जनवरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर न्यायालय के मजिस्ट्रेट भूपेंद्र तिवारी ने आरोपी अनिल संघवी को फरार घोषित करते हुए उसके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
