@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
किसके कहने पर? किस किस ने? किसको खुश करने के लिए? अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति की आड़ में 1 करोड़ की राशन किट भागीरथपुरा दूषित पानी से पीड़ित 10 हजार परिवारों के लिए जुटाई!!

अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेम गोयल से जब मोबाइल पर बात की तो वो कहते है कि मुझे कुछ पता नहीं है! मैं तो उड़ीसा राज्य के धार्मिक स्थल जगन्नाथ धाम”पुरी” में हू!
कल भागीरथपुरा बस्ती में दूषित पानी से पीड़ित 10 हज़ार परिवारों को तकरीबन 1 करोड़ रुपए का राशन अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के द्वारा वितरित करना बताया जा रहा हैं! लेकिन इसके लिए कोई साधारण सभा की बैठक नहीं बुलवाई गई? न ही अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के बैंक खाते से कोई राशि इस मद के लिए निकाली गई? तो फिर अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के नाम पर तकरीबन 1 करोड़ रूपए की रकम किन किन रियल एस्टेट व्यवसायियों, उद्योगपतियों और व्यवसायियों ने किसके कहने पर ताबड़तोड़ जुटा कर भागीरथ पुरा बस्ती में 10 हजार राशन किट वितरित करवाई?
अब जाकर भागीरथ पुरा का सही आंकड़ा मालूम पड़ा कि 10 हज़ार परिवार दूषित पानी से पीड़ित है!
इंदौर में सैकड़ों व्यवसायिक और सामाजिक संगठन है वो कब करेंगे सरकार की तरफ से भागीरथ पुरा बस्ती के पीड़ितों की या बड़ा सवाल है? उन्हें भी सरकार को खुश करना चाहिए।
अपराधिक गलती पूरे सरकारी सिस्टम की ! पीड़ितों की सहायता करने के लिए सरकारी अधिकारी, इंदौर नगर निगम, विधायक और सांसद निधि से लेकर मध्यप्रदेश सरकार स्वयं अति सक्षम!
तो फिर आनन फानन में, अचानक कुछ रियल एस्टेट व्यवसायियों और उद्योगपतियों को भागीरथ पुरा के 10 हजार पीड़ित परिवारों के लिए दया भाव जागृत हुआ कि ताबड़तोड़ 1 करोड़ रूपए की राशन किट या इसे ज्यादा की सहायता इंदौर में अग्रवाल समाज की सबसे प्रतिष्ठित रजिस्टर्ड संस्था के नाम से या सीधे सीधे कहे उसकी आड़ मे मंत्री पुत्र और विधान सभा 2 के विधायक रमेश मेंदोला के तत्वाधान में वितरित करवा दी गई!
किसकी मदद सीधे की जा रही थी? मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री की? और किसे नीचा दिखाया जा रहा था मध्यप्रदेश सरकार को या सीधे मुख्यमंत्री मोहन यादव को? बहरहाल बात कुछ भी हो इस बहाने गरीब भागीरथ पुरा बस्ती के परिवारों को राशन की सहायता तो मिली।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
