@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
कार शोरूम्स के कंपनी ऑथराइज्ड वर्कशॉप है धोखाधड़ी के अड्डे! रिपेयरिंग और सर्विसिंग के नाम पर ग्राहकों की जेब में डाल रहे है डाका।

कंपनी ऑथराइज्ड कार शो रूम्स के वर्कशॉप रिपेयरिंग, सर्विसिंग और पार्ट्स के नाम पर कर रहे है खुलेआम धोखाधड़ी। बिना काम के बना रहे हैं बिल! कंपनी पार्ट्स के नाम पर लगा रहे है लोकल पार्ट्स और वसूल रहे हैं दुगनी से चौगुनी कीमत!
क्या आप जानते हैं कि अधिकांश कार कंपनी के ऑथराइज्ड सेल्स एंड सर्विस सेंटर के वर्कशॉप में प्रतिदिन रिपेयरिंग और सर्विसिंग के लिए आने वाली कारों से बिलिंग का टार्गेट शो रूम्स के मालिक के द्वारा पहले से ही तय कर दिया जाता हैं! प्रतिदिन कम से कम तकरीबन 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपए तक की बिलिंग अनिवार्य है। फिर चाहे कार में काम हो या न हो! पार्ट्स पूरा खराब हो या न हो उसे बदलना ही है! जो काम न भी किया हो उसका भी बिल बनाना है!
जो मुनाफाखोरी और धोखाधड़ी ईलाज के नाम पर बंद दरवाजों के पीछे बिल बनाकर कॉर्पोरेट हॉस्पिटल करते हैं! ठीक वैसी ही मुनाफाखोरी और धोखाधड़ी आपकी कार के साथ रिपेयरिंग और सर्विसिंग के नाम पर ऑथराइज्ड कार शो रूम के वर्कशॉप खुली आंखों से आपके सामने करते है!
झोला छाप डॉक्टर और बिना ट्रेंड मेडिकल प्रैक्टिशनर की तरह ऑथोराइज कार सर्विस सेंटर पर काम कर रहे है लोकल मैकेनिक जो कंपनी से प्रशिक्षित ही नहीं है। और न हीं उन्होंने किसी तरह का ऑटोमोबाइल डिप्लोमा, डिग्री या किसी इंस्टिट्यूट से ही प्रशिक्षण लिया है।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
