‘काले धन के कुबेरÓ धराए
हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर के पास आय से अधिक संपत्ति
सात आलीशान मकान, नौ दुकानें और कई जमीनों की जानकारी सामने आई

images

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्य के हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारी के पास 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिली है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो की रायपुर की टीम ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया। इसके बाद भिलाई स्थित उनके मकान और उनसे संबंधित अन्य परिसरों में एक साथ छापे मारे। छापे के दौरान अब तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल सम्पत्ति सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त के विरुद्ध अत्यधिक चल-अचल संपत्ति अर्जित करने की सूचना प्राप्त होने पर गोपनीय तौर पर सत्यापन कराया गया। इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में उपायुक्त के निवास और अन्य स्थानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अब तक की गई कार्रवाई में उपायुक्त के पास सात आलीशान मकान, नौ दुकानें और कई जमीनों की जानकारी मिली है। साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को भिलाई के मकान से पांच लाख रुपए नगद मिले हैं। उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों के 18 खातों में 48 लाख रुपए जमा किए हैं और तीन करोड़ रुपए की बीमा पॉलिसियों में 20 लाख रुपए प्रीमियम जमा किया है। इसके अलावा 57 लाख रुपए फिक्स डिपॉजिट और विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं। इसके साथ ही उपायुक्त के पास भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और कई वाहन हैं।
सील कर दिए लॉकर
अधिकारियों ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने उपायुक्त के देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर में पाए गए लॉकरों को सील कर दिया है। एक्सिस बैंक भिलाई का लॉकर खोला गया है, जिसमें आठ लाख रुपए नगद मिले हैं। अभी तक की तलाशी में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्पत्ति सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *