नई दिल्ली। मारूति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट का नया वर्जन लांच किया है। कंपनी ने इसे बहुत सारे आंतरिक और बाहरी बदलावों समेत नए फीचर और ज्यादा माइलेज के साथ उतारा है। नई मारूति स्विफ्ट की कीमत 4.42 लाख से 6.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने नई स्विफ्ट को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में पेश किया है। पेट्रोल मॉडल 20.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है, जो कि पहले वाले मॉडल से 9.67 फीसदी ज्यादा है। नई मारूति स्विफ्ट डीजल 25.2 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है, जो पहले वाले मॉडल से 10 फीसदी ज्यादा है।
इंजिन और पॉवर : नई मारुति स्विफ्ट डीजल में 1.3 लीडर डीडीआईएस डीजल इंजिन दिया गया है, जो 74 बीएचपी का पॉवर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति स्विफ्ट पेट्रोल में 1.2 लीटर के-सीरीज वीवीटी इंजिन दिया गया है, जो 83.2 बीएचपी का पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही मॉडल में 5 स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स दिया गया है।
पेट्रोल मॉडल में वरियंट
- एलएक्सआई- 4,42,000 रु.
- एलएक्सआई ऑप्शन – 4,49,000 रु.
- वीएक्सआई- 5,08,000 रु.
- जेडएक्सआई- 5,90,000 रु.।
डीजल मॉडल में वरियंट - एलडीआई- 556000 रुपए
- वीडीआई- 599000 रुपए
- जेडडीआई- 695000 रुपए।
ये है नई खासियत
- डयूल एयरबैग
- बेजल फॉग लैंप
- डिस्टीक्टिव न्यू बंपर
- स्टाइलिश ग्रिल
- प्रीमियम अपहॉल्स्ट्री
- न्यू ट्रेंडी अलॉय व्हील
- पॉवर रीयर व्यू मिरर विथ साइड इंडिकेटर्स
- रिवर्स पार्किंग सेंसर
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
- स्पीड सेंसिग ऑडियो सिस्टम विथ ब्लूटुथ कनेक्टिविटी
- इलेक्ट्रॉमेग्नेटिक बैक डोर ऑपनर 1 60:40 स्पिलिट रीयर सीट
- न्यू जनरेशन एबीएस और ईबीडी
- पुश बटन।
- इन कंपनियों से टक्कर : भारत में स्विफ्ट की टक्कर फॉक्सवॉगेन पोलो, शेवरले सेल यूवीए, फोर्ड फीगो, होंडा जैज, स्कॉडा फेबिया जैसी प्रीमियम कारों से होने वाली है।