जो लड़की कभी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप करने पर सुर्खियों में आई थीं। अब उसी आयोग की ओर से आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के आरोप में 2002 बैच की पीसीएस अधिकारी अंजू कटियार उत्तर प्रदेश PSC के पेपर बेचने के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे है .

 

गौरतलब है कि 29 जुलाई 2018 को वाराणसी में आयोजित एलटी ग्रेड परीक्षा के हिंदी व सामाजिक विज्ञानं का पेपर आउट हुआ था. कोलकाता निवासी अशोक देव चौधरी से पश्चिम बंगाल सीआईडी को मिली इस जानकारी के आधार पर यूपी एसटीएफ ने 27 मई को कोलकाता निवासी प्रिंटिंग प्रेस मालिक कौशिक कुमार को चोलापुर से गिरफ्तार किया. एलटी ग्रेड परीक्षा के पेपर उसके प्रेस में ही छपे थे. उसने बताया कि प्रति अभ्यर्थी 5 लाख लेकर परीक्षा के पेपर उसने 28 जुलाई 2018 को पेपर सॉल्वर गैंग के पास बनारस भिजवाया था. इस काम में UPPSC की परीक्षा नियंत्रक अंजू की मिलीभगत थी और उसने उन्हें 26 मई को 10 लाख रुपए दिए थे. इसके अलावा जब भी लोक सेवा आयोग के पेपर छापते थे तो मिलने वाली रकम में वह 5 प्रतिशत कमीशन अंजू को देता था. बता दें एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के मामले में यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया. अंजू के करीबियों पर भी अब शिकंजा कसने की तयारी है.

2002 में पहली बार सुर्खियों में आई थीं परीक्षा नियंत्रक अंजू लता

एलटी ग्रेड पेपर लीक मामले में परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार की तैनाती के दौरान हुईं पांच परीक्षाओं पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट में बाकी परीक्षाओं में भी फर्जीवाड़ा होने की आशंका व्यक्त की गई है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(यूपीपीएससी) की गिरफ्तार परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार की तैनाती के दौरान की पांच परीक्षाएं जांच के दायरे में हैं। इस बारे में शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। जुलाई 2018 में हुई एलटी ग्रेड परीक्षाका पेपर आउट होने के मामले में परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि वाराणसी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और एसटीएफ अंजू लता के दो साल के कार्यकाल में हुईं बाकी परीक्षाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बाकी परीक्षाओं में भी गड़बड़ी होने की आशंका जताई गई है।

सूत्रों के मुताबिक, लग्जरी लाइफ जीने वालीं अंजू लता की नींद वाराणसी जेल में उड़ी रही। अकाउंट और उनकी संपत्तियों की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है। पेपर लीक कर करोड़ों की कमाई करने वाले गैंग के सदस्‍य की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

उत्तर प्रदेश में 10 भर्ती परीक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इस फैसले के बाद 17 जून से शुरू होने वाली पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ मुख्य परीक्षा 2018 स्थगित कर दी गई है.

एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा का होने के पेपर लीक मामले को लेकर आक्रोशित छात्र अब सड़कों पर उतर आए हैं. छात्रों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 समेत जुलाई से दिसंबर के बीच होने वाली आठ भर्ती परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. एपीओ प्री-18 की परीक्षा नौ जून को होने वाली थीं, जिसे अब टाल दिया गया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इस फैसले के बाद 17 जून से शुरू होने वाली पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ मुख्य परीक्षा 2018 स्थगित कर दी गई है. पिछले दो दिन के अंदर आयोग ने 10 परीक्षाओं को स्थगित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *